खेल

मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर:तमिलनाडु ने 7 विकेट से QF हराया; कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा भी अंतिम-4 में पहुंचे

भारत के घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। मुंबई को 7 विकेट से हराकर तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनके अलावा कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा ने भी अंतिम-4 में क्वालिफाई कर लिया। मुबंई के साथ विदर्भ, केरल और बंगाल को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

क्वार्टर फाइनल-1: मुंबई 227 पर ऑलआउट
राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड पर मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम की शुरुआत खराब रही दिव्यांश सक्सेना खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। जय बिष्टा ने हार्दिक तमोरे के साथ 50 पार्टनरशिप की लेकिन एक रन के अंदर टीम ने 2 और विकेट गंवा दिए। हार्दिक 24 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

शिवम दुबे और प्रसाद पवार ने संभाला
जय बिष्टा भी 37 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 92 रन पर 4 विकेट हो गया। यहां से शिवम दुबे ने विकेटकीपर प्रसाद पवार के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई, दुबे 4 छक्के लगाकर 45 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद प्रसाद भी 59 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

आखिरी में शम्स मुलानी ने 27 रन और मोहित अवस्थी ने 17 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। दोनों के आउट होते ही टीम 48.3 ओवर में 227 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तनुष कोटियान 1, धवल कुलकर्णी 2 और रोयस्टन दास 1 ही रन बना सके।

खबरें और भी हैं...